asha-workers-will-inspire-people-of-the-society-to-get-kovid-vaccination
asha-workers-will-inspire-people-of-the-society-to-get-kovid-vaccination 
उत्तर-प्रदेश

समाज के लोगों को कोविड टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करेंगी आशा कार्यकत्री

Raftaar Desk - P2

- टीकाकरण की गति बढ़ाने में फ्रंट लाइन वर्कर्स की ली जाएगी मदद कानपुर,12 मार्च (हि.स.)। कोविड-19 को पूरी तरह से मात देने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। इसको ध्यान में रखते हुए क्रम से सबसे अधिक जोखिम वालों तक वैक्सीन पहुंचाने की हरसंभव कोशिश हो रही है। स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स के बाद अब सबसे अधिक जोखिम समूह में आने वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों और गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 साल के लोगों (सहरुग्णता युक्त व्यक्तियों) का टीकाकरण इस माह से चल रहा है। टीकाकरण की गति को बढ़ाने और समुदाय के लोगों को प्रेरित करने में अब आशा कार्यकत्री और फ्रंट लाइन वर्कर्स की भी मदद ली जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने शुक्रवार को सूबे के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर कोविड-19 टीकाकरण में आशा कार्यकत्रियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स का सहयोग लिए जाने का निर्देश दिया है। उनका कहना है कि एक मार्च से शुरू हुए 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों और 45 से 59 साल के बीमारी से ग्रसित लोगों के टीकाकरण के तहत आठ मार्च तक केवल 3,87,983 लोगों का ही टीकाकरण हो पाया है। इसमें गति लाने के लिए जरूरी है कि समुदाय स्तर पर लोगों में जागरूकता लाई जाए और अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके तहत आशा कार्यकत्री, फ्रंट लाइन वर्कर्स समाज के लोगों को टीकाकरण के लाभ और कोविड-19 से बचाव के तरीकों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पहुंचाएं। टीकाकरण के निकटतम टीकाकरण स्थल के चिन्हित स्थान, तिथि और समय की जानकारी समाज के लोगों तक पहुंचाने के साथ ही स्थल पर जाने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा टीकाकरण के लिए नियमानुसार अपडेटेड ड्यू लिस्ट तैयार की जाए। लाभार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में मदद की जाए और छूटे हुए लाभार्थियों की सूची प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तक पहुंचाई जाए। यदि किसी परिवार में टीकाकरण को लेकर कोई भय या भ्रान्ति है जिसके कारण वह टीका लगवाने को तैयार न हो रहे हों तो उनकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाए ताकि वह उनकी भ्रांतियों को दूर कर टीकाकरण के लिए तैयार कर सकें। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी आशा कार्यकत्री, फ्रंट लाइन वर्कर्स एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भी कोविड टीकाकरण में सहयोग प्राप्त किये जाने को कहा गया है। इस कार्य में जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर, अर्बन को-आर्डिनेटर व ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर द्वारा हर जरूरी सहयोग प्रदान किया जाए ताकि समुदाय स्तर पर टीकाकरण की एक अलख जगाई जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/दीपक