aryanagar-mla-submits-memorandum-to-deputy-ctm-for-reopening-of-foot-bridge
aryanagar-mla-submits-memorandum-to-deputy-ctm-for-reopening-of-foot-bridge 
उत्तर-प्रदेश

आर्यनगर विधायक ने पैदल पुल को दोबारा से चालू कराने के लिए डिप्टी सीटीएम को सौंपा ज्ञापन

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। कोरोना काल में महामारी से बचाव की दृष्टि से देखते हुए कानपुर सेंट्रल के एक नम्बर की तरफ से घन्टाघर की तरफ जाने वाले पैदल पुल को बंद कर दिया गया था। जिसको दोबारा सुचारू रूप से चालू करने के आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने डिप्टी सीटीएम को ज्ञापन सौंपकर खोलने की बात रखीं। आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमिताभ बाजपेयी ने शुक्रवार को उ.म.रे. के उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय से मुलाकात करते हुए उन्होंने जनमानस से जुड़ी समस्याओं को उनके समक्ष रखा। साथ ही कानपुर सेंट्रल में एक नम्बर स्टेशन से घंटाघर सिटी साईड जाने के लिए पैदल पुल के रास्ते को जो कि कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। जिससे आमजनमानस को आवागमन में परेशानी हो रही थी। वहीं पैदल पार पुल को दोबारा से शुरू करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। वहीं डिप्टी सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि आर्यनगर विधायक ने पैदल पुल को दोबारा से शुरू करने की बात रखी जिसे हम जल्द ही से दोबारा से शहरवासियों के लिए जल्द से जल्द खोलने की तैयारी करेंगे। साथ कोविड महामारी का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिससे कोई भी व्यक्ति बेवजह स्टेशन परिसर में प्रवेश न कर सके। इस मौके पर पप्पन शर्मा, आनंद, रजत बाजपेयी, आकाश यादव मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु-hindusthansamachar.in