art-shakti-matri-shakti-art-kumudini-award-dedicated-to-women-power
art-shakti-matri-shakti-art-kumudini-award-dedicated-to-women-power 
उत्तर-प्रदेश

नारी शक्ति को समर्पित कला सृजित मातृ शक्ति कला कुमुदिनी सम्मान

Raftaar Desk - P2

झांसी, 08 फरवरी (हि.स.)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ललित कला विभाग की शिक्षिका आरती वर्मा को “कला सृजित मातृ शक्ति कला कुमुदिनी सम्मान” मिलने पर संस्थान में उनका स्वागत किया गया। यह सम्मान उन्हें स्व. भगवान दास गुप्ता की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर जबलपुर के रानी दुर्गावती संग्रहालय में महिला लोक कला प्रदर्शनी “लोक स्तुति 2021” के आयोजन पर दिया गया। संस्था के सचिव डा. अजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक कलाओं का पालन पोषण महिलाओं से होता रहा और इन कलाओं को संरक्षित करने में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसी भावना को ध्यान रखते हुए यह सम्मान प्रत्येक वर्ष दिया जाता है। इस अवसर पर उनकी कला साधना का सम्मान करते हुए। उन्हें कला सृजित मातृ शक्ति कला कुमुदिनी सम्मान से सम्मानित होने पर ललित कला संस्थान, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में ललित कला की समन्वयक डा. सुनीता व पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डॉ कौशल त्रिपाठी, डॉ अजय कुमार गुप्ता द्वारा सम्मान पत्र शाल श्री फल प्रदान किया गया है। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक ब्रजेश सिंह परिहार, दिलीप कुमार, मुकुल वर्मा सहित छात्र छात्राएं की उपस्थिति रही। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in