approval-to-run-private-buses-on-20-routes-of-the-state-in-the-meeting-of-transport-authority
approval-to-run-private-buses-on-20-routes-of-the-state-in-the-meeting-of-transport-authority 
उत्तर-प्रदेश

परिवहन प्राधिकरण की बैठक में प्रदेश के 20 रूटों पर प्राइवेट बसें चलाने की मंजूरी

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 05 अप्रैल (हि.स.)। राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में सोमवार को प्रदेश के करीब 20 रूटों पर प्राइवेट (निजी) बसें चलाने की मंजूरी दी गई। बैठक में रोडवेज बसों के 35 परमिटों को भी मंजूरी दी गई है। राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव भीम सेन सिंह ने बताया कि लखनऊ के परिवहन मुख्यालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश के करीब 20 रूटों पर प्राइवेट बसें चलाने की मंजूरी दी है। बैठक में रोडवेज बसों के 35 परमिटों को भी मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया कि राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में विभिन्न परमिटों के आवेदनों पर विचार करते हुए मंजूरी दी गई है। इसके अलावा प्रदेश में जारी होने वाले ठेका गाड़ी परमिटों की आयु सीमा 09 वर्ष से बढ़ाकर 12 वर्ष कर दी गई है। प्रदेश के इन रूटों पर चलेंगी प्राइवेट बसें राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद प्राइवेट बसें अब झांसी से टीकमगढ, धुवारा, राठ, भाण्डेर, मदनपुर, दतिया, गौना रूटों पर चल सकेंगी। इसके अलावा नगीना से कालागढ़, दतिया से समथर, बसई, छतरपुर, ललितपुर से मुगावली, चंदेरी से टीकमगढ़, खजुराहो से महोबा, महोबा से नौगांव, सहारनपुर से विकास नगर, मथुरा से भरतपुर, नहटौर से कोटद्वार, रामपुर से सवार और गाजियाबाद से दिल्ली रूटों पर भी प्राइवेट बसें चल सकेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक