appeal-to-get-vaccine-with-mask-delivery
appeal-to-get-vaccine-with-mask-delivery 
उत्तर-प्रदेश

मास्क वितरण के साथ की वैक्सीन लगवाने की अपील

Raftaar Desk - P2

हाथरस, 26 अप्रैल (हि.स.)। जिले के क़स्बा सासनी में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमेन राइटस ने कोतवाली चौराहा सासनी और बस स्टैंड पर मास्क वितरण किया। दो गज दूरी मास्क है जरूरी का अनुपालन करते हुए सासनी नगर अध्यक्ष वकील वार्ष्णेय ने कहा कि जब तक आवश्यक न हो घर से न निकलें। उन्होंने कहा कि हाई रिस्क कैटेगरी से जुड़े हुए लोग जैसे 10 साल से कम उम्र के बच्चे, 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, एक से अधिक बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति व कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग घर से बाहर न निकलें। बगैर मास्क के घर के बाहर बिल्कुल न निकलें। भीड़-भाड़ वाली जगह पर अनावश्यक न जाएं। व्यापारीगण मास्क एवं ग्लव्स का प्रयोग जरूर करें एवम टीकाकरण कार्यक्रम मे सरकार का साथ दे अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं। सासनी महासचिव दीपक वार्ष्णेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जरूरी है कि लोगों में जागरूकता लाएं, जिससे नागरिक घर में रहे। हरदम मास्क लगाए रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथों को साफ भी करें। इसके लिए समग्र समाज और जागरूक व्यक्ति, जनप्रतिनिधि मिलकर आगे आएं। विश्वव्यापी आपदा के संकट की इस घड़ी में समाज के सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रिल