amu-staff-requested-to-provide-vaccination-details
amu-staff-requested-to-provide-vaccination-details 
उत्तर-प्रदेश

एएमयू कर्मचारियों से टीकाकरण विवरण प्रदान करने का अनुरोध

Raftaar Desk - P2

अलीगढ़, 17 मई (हि.स.)। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों से तीन दिनों के भीतर मेडिकल अटेंडेंस स्कीम (एमएएस) का विवरण प्रदान करने का अनुरोध किया है। एमएएस के उप निदेशक डॉ मुहम्मद सलमान शाह ने कहा कि एमएएस ने कर्मचारियों से विवरण मांगा है कि उन्हेंने टीका लगवाया है या नहीं, एमएएस लाभार्थियों के नाम, परिवार के कितने सदस्यों ने टीके के लिए पंजीकरण किया है, एमएएस बुक संख्या,आईडी संख्या तथा वे कितने वर्ष के हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य के स्वास्थ्य नियोजन के लिए टीकाकरण को सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिए इस जानकारी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका इस महामारी की रोकथाम में उपयोगी है और इसे भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुझाए गए अन्य सुरक्षा उपायों के साथ अपनाया जाना चाहिए। एमएएस अपने सभी लाभार्थियों के लिए अधिकतम टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहता है। कुलपति प्रो.तारिक मंसूर के निर्देश पर एएमयू ने एमएएस लाभार्थियों की सुविधा और उनकी अतिरिक्त ऑक्सीजन जरूरतों को पूरा करने के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन और ट्रॉमा सेंटर में हेल्प डेस्क स्थापित किया है जो 24 घंटे काम करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रिल