amethi-bjp-convenor-donated-125-billion-rupees-for-the-construction-of-ram-temple
amethi-bjp-convenor-donated-125-billion-rupees-for-the-construction-of-ram-temple 
उत्तर-प्रदेश

अमेठी : राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा संयोजक ने दिए सवा करोड़ रुपये दान

Raftaar Desk - P2

- चंपतराय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की प्रशंसा, कहा उनकी की चिंता है जायज अमेठी, 29 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए भाजपा के लोकसभा संयोजक एवं प्रतिष्ठित व्यापारी राजेश मसाला ने राममंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय को सवा करोड़ रुपये दान का एक चेक सौंपा। इस मौके पर राममंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बीते दिनों छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राममंदिर के नाम पर फर्जी ढंग से दान जमा कर रही महिला के विरूद्ध कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रशंसा की है। कहा मुख्यमंत्री बघेल की जो चिंता है वो पूरी तरह से जायज है। प्रशासन ने अच्छा काम किया है मुझे खुशी है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं समाज के बंधुआें से हाथ जोड़कर निवेदन करुंगा की भगवान राम के इस काम में कोई गलत काम ना करें। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और सम विचारी कार्यकर्ता को इस संग्रह के लिए अधिकृत किया गया है। जो भारतवर्ष के लगभग 35 से 36 क्षेत्रों में काम करते हैं। उन्होंने कहा इस संबंध में एक पत्र देश भर के प्रशासन और पुलिस को भी लिखा गया है। अन्य कोई इकट्ठा करे तो इन्हीं कार्यकर्ताओं से कूपन लेकर इकट्ठा करें, ताकी भरोसा बना रहें। कौन किससे परिचित है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर जनपदवासियों को हमसे अलग कुछ करना है तो अमेठी के ही संघ के कार्यकर्ताओ के पास जाए कूपन और रसीद ले। अपना नाम और पता लिखाएं, अपनी पहचान बताएं लोग कहें की हां हम इसे जानते हैं। उसको वो कूपन दे देंगे वो आकर उनको धन वापस करें। हिंदुस्थान समाचार/असगर-hindusthansamachar.in