ambulance-case-dr-alka-opened-many-secrets-another-lawsuit-will-be-lodged-against-mukhtar
ambulance-case-dr-alka-opened-many-secrets-another-lawsuit-will-be-lodged-against-mukhtar 
उत्तर-प्रदेश

एम्बुलेंस प्रकरण : डा. अलका ने खोले कई राज, मुख्तार के खिलाफ दर्ज होगा एक और मुकदमा

Raftaar Desk - P2

बाराबंकी, 05 अप्रैल (हि.स.)। मुख्तार अंसारी के एम्बुलेंस प्रकरण में गठित की गई एसआईटी टीम की पूछताछ में डा.अलका ने कई राज खोले हैं। पुलिस अब मुकदमे में जालसाजी के साथ-साथ मुख्तार को 120बी का भी मुलजिम बनाएगी। मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने जिस एम्बुलेंस का उपयोग किया था, वह बाराबंकी की बतायी गई है। इसके बाद मामले की जब जांच की गई तो इसमें एक अस्पताल और डा.अलका का नाम खुलकर सामने आया। बाराबंकी एआरटीओ पंकज सिंह ने कोतवाली में मऊ की अस्पताल संचालिका डा.अलका राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस प्रकरण की जांच के लिए बाराबंकी पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने एसआईटी टीम का गठन किया। एक टीम ने मऊ पहुंचकर डा. अलका से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने कई राज खोले हैं। इस केस में कई लोगों के नाम सामने आये हैं। डा. अलका के बयान को आधार बनाते हुए पुलिस मुकदमे में जालसाजी के साथ-साथ मुख्तार को 120बी का भी अभियुक्त बनाएगी। हिरासत में लिए कई करीबी मुख्तार अंसारी के एम्बुलेंस प्रकरण में बाराबंकी का नेटवर्क सामने आने के बाद पुलिस ने अपनी गहनता से जांच शुरु कर दी। पुलिस ने इस मामले में शोएब उर्फ बॉबी, सैयद फिरोज हसन और काशिफ वकील हिरासत में लेकर कोतवाली में सभी पूछताछ हुई। जेलर हत्याकांड के बाराबंकी निवासी शूटर से भी मुख्तार की काफी नजदीकियां है। साल 2006 में मुख्तार के शूटर कहे जाने वाले सफेदपोश की कोतवाली नगर में हिस्ट्रीशीट खुली थी। 2011 से अब तक किसी प्रकरण में शूटर का नाम नहीं आया। अब यह शूटर बाराबंकी की कचहरी में वकालत कर रहा है। मुख्तार से जुड़े प्रदेशभर के सभी लोग पुलिस की रडार पर है। हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/दीपक