ambika-chaudhary-sends-resignation-letter-to-mayawati
ambika-chaudhary-sends-resignation-letter-to-mayawati 
उत्तर-प्रदेश

अम्बिका चौधरी ने मायावती को भेजा त्यागपत्र

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 19 जून (हि. स.)। उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज का दिन पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के नाम रहा। उन्होंने अपने पुत्र आनंद चौधरी को समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष का टिकट मिलने के बाद ही बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को अपना त्यागपत्र भेज दिया। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं में शामिल रहे अम्बिका चौधरी नाराज होकर बसपा में चले गए थे और आज उन्होंने मायावती को अपना त्याग पत्र भेजकर फिर से सपा में आने का इशारा कर दिया। अम्बिका चौधरी ने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव के पूर्व जनवरी 2017 में बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने के पश्चात एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को अपनी सेवाएं देता रहा। मुझको जब भी छोटा-बड़ा कोई दायित्व दिया गया उसका पूरी लगन से मैंने निर्वाह किया। इस दौरान बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती और दल के अन्य सभी नेताओं एवं सहयोगियों का जो भी स्नेह सम्मान मिला, इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद से अज्ञात कारणों से बसपा में उन्हें कोई छोटा बड़ा दायित्व नहीं दिया गया। इस स्थिति में वह अपने को पार्टी में उपेक्षित और अनुपयोगी पा रहे थे। आज उनके पुत्र आनंद चौधरी को सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद उन्होंने नैतिक कारणों से अपना त्यागपत्र मायावती को भेज दिया हैं। हिन्दुस्थान समाचार/शरद