amarjeet-singh-of-banda-gets-39opportunity-award39
amarjeet-singh-of-banda-gets-39opportunity-award39 
उत्तर-प्रदेश

बांदा के अमरजीत सिंह को मिला ‘अवसर अवार्ड’

Raftaar Desk - P2

बांदा, 01 मार्च (हि.स.)। बांदा के अमरजीत सिंह ने जनपद को गौरवान्वित करते हुए अवसर अवार्ड हासिल किया है। शहर के अलीगंज निवासी राम प्रसाद सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट लेखन के लिए अवसर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड पीएचडी शोध कार्य को आमजन तक कहानी के माध्यम से पहुंचाने के लिए प्रति वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर डीएसटी द्वारा प्रदान किया जाता है। अमरजीत सिंह ने इंटरमीडिएट की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर से हासिल करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा शुरू की। हंसराज कॉलेज से बीएससी ऑनर्स व एमएससी ऑनर्स किया। इसी कॉलेज से बीएड भी किया। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी से पीएचडी की। उन्होंने मत्स्य फूड पर रिसर्च किया, रिसर्च में उन्होंने मछलियों को किस तरह का फूड खिलाया जाए, जिससे उनकी ग्रोथ बढ़े। इसके बारे में आमजन तक जानकारी पहुंचाई। इसी शोध के लिए उन्हें अवसर अवॉर्ड दिया गया है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों और गुरुओं को दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल