इलाहाबाद

डॉ. शंकर सुवन सिंह ने लगाया कोरोना का पहला टीका

कोरोना वायरस को मात देने के लिए देश भर में टीकाकरन अभियान चल रहा है|टीकाकरन के इस चरण में ४५ साल से ऊपर के लोगो के साथ साथ १८ साल के ऊपर के लोगो का टीकाकरन किया जा रहा है|इसी बीच जाने माने वरिष्ठ स्तम्भकार एवं स्वतंत्र विचारक डॉ. शंकर सुवन सिंह ने पहली डोज़ ले ली है| डॉ. सिंह ने प्रयागराज में कोविड-१९ से बचाओ में कारगर को-वैक्सीन लगवाई| डॉ. सिंह ने एम डी आई हॉस्पिटल प्रयागराज के कर्मचारियों को कोरोना के विरुद्ध चल रहे टीकाकरन अभियान का योद्धा बताया| इन्ही योद्धाओं की वजह से प्रयागराज की स्थिति नियंत्रण में है|एम डी आई हॉस्पिटल के कर्मचारी जीतेन्द्र जी की सराहना की और उनको धन्यवाद दिया|

डॉ. शंकर सुवन सिंह ने टीका लगवाने के बाद कहा जिनको टीका लग सकता वो टीका अवश्य लगवाएं| भारत को कोरोना मुक्त बनाने में टीकाकरण अभियान अहम् भूमिका निभाएगा| हम लोग प्रतिज्ञा करें कि प्रत्येक भारतवासी टीकाकरन का हिस्सा हो|तभी भारत कोरोनामुक्त बनेगा|