allahabad-high-court-and-lucknow-bench-will-not-sit-regular-court-from-5-to-9-april
allahabad-high-court-and-lucknow-bench-will-not-sit-regular-court-from-5-to-9-april 
उत्तर-प्रदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ बेंच 5 से 9 अप्रैल तक नियमित कोर्ट नहीं बैठेगी

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 02 अप्रैल (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के आदेश से इलाहाबाद हाईकोर्ट व इसकी लखनऊ बेंच में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नियमित कोर्टे नहीं बैठेगी। इस सम्बन्ध में प्रशासनिक कमेटी की सहमति से निर्णय लिया गया है। इस आशय की अधिसूचना जारी की गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार इस बीच स्पेशल कोर्ट बैठेगी तथा अर्जेट मुकदमों की सुनवाई होगी। इसके लिए अर्जी देनी होगी। मालूम हो कि होली की छुट्टी के बाद एक अप्रैल से हाईकोर्ट खुलना था। परन्तु 1 व 2 अप्रैल को भी अवकाश घोषित कर दिया गया था। 5 अप्रैल से नियमित रूप से कोर्ट खुलना था, परन्तु अचानक बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते नियमित रूप से कोर्ट के संचालन पर 5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/आर.एन