all-district-red-cross-societies-should-inform-the-raj-bhavan-by-conducting-their-election-by-march-anandiben
all-district-red-cross-societies-should-inform-the-raj-bhavan-by-conducting-their-election-by-march-anandiben 
उत्तर-प्रदेश

सभी जनपदीय रेडक्राॅस सोसायटी मार्च तक अपना चुनाव कराकर राजभवन को दें सूचना : आनंदीबेन

Raftaar Desk - P2

-राज्यस्तरीय इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी के गठन को लेकर राज्यपाल ने दिया निर्देश लखनऊ, 18 फरवरी (हि.स.)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सभी जनपदीय रेडक्राॅस सोसायटी मार्च 2021 तक अपना चुनाव कराकर राजभवन को सूचित करें ताकि राज्यस्तरीय इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी का गठन किया जा सके। इसके साथ ही सभी जनपदीय सोसायटी अपने सदस्यों की सख्या बढ़ायें तथा जन उपयोगी कार्यों को बढ़ावा दे। रेडक्राॅस सोसायटी बढ़ाए अपना जनसम्पर्क राज्यपाल गुरुवार को इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी उत्तर प्रदेश शाखा के 25 जनपदों की राजभवन में आयोजित बैठक में बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी सम्भ्रांत लोगों, समाजसेवियों सरकारी विभागों तथा विद्यालयों में भी अपना जनसम्पर्क बढ़ाकर अपने सदस्यों की संख्या बढ़ायें ताकि रेडक्राॅस सोसायटी के माध्यम से किये जाने वाले सामाजिक कार्यों के लिये फण्ड जुटाने के साथ-साथ उन्हें भी सामाजिक कार्यों से जोड़ा जाए। विद्यालयों में जूनियर रेडक्राॅस सोसायटी का किया जाए गठन राज्यपाल ने कहा कि उचित होगा कि विद्यालयों में जूनियर रेडक्राॅस सोसायटी गठित हो तथा उन्हें प्रशिक्षण व सामाजिक कार्यों के साथ-साथ प्राथमिक उपचार से जोड़ा जाये, ऐसा करने से ये सन्देश हर घर तक पहुंचेगा तथा परिवार भी रेडक्राॅस सोसायटी से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी को क्षयरोग ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उनका उपचार एवं देख-भाल करना चाहिए इसके अलावा दिव्यांगों पीड़ितों असहायों, बीमार व्यक्तियों की मदद के लिए हर सम्भव उपाय करना चाहिये। उन्होंने लखनऊ एवं महिला जेल का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे स्थानों पर बीमार व्यक्तियों को लाने ले जाने के लिए राजभवन से ई-रिक्शा उपलब्ध कराये गये हैं। ये कार्य रेडक्राॅस सोसायटी भी कर सकती है। इस प्रकार के क्रिया कलापों से रेड क्राॅस सोसायटी के प्रति लोगों का विश्वास जगेगा। प्रत्येक जिले में कुपोषित बच्चों का करें आकलन राज्यपाल ने कहा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा रेडक्राॅस सोसायटी आयुष्मान भारत योजना के कार्ड स्वयं सहायता समूहों के बनवाकर उन्हें जोड़ने का प्रयास करें ताकि ग्रामीण गरीब महिलाओं को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा बाॅक्स को प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय एवं आंगवाड़ी केन्द्र को उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होंने रेडक्राॅस सोसायटी के सदस्यों को निर्देश दिया कि प्रत्येक जिले में कुपोषित बच्चों का आकलन करें तथा कुपोषण दूर करने के लिये जन आन्दोलन चलायें ताकि हमारे बच्चे स्वस्थ एवं सशक्त हों। कालेज एवं यूनिवर्सिटी में ब्लड डोनेशन कैम्प का हो आयोजन राज्यपाल ने कहा कि कालेज एवं यूनिवर्सिटी में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाये जा सकते हैं। इस प्रकार के आयोजन साल में कम से कम दो बार किये जाएं। इसके साथ ही प्रत्येक जिले में विभिन्न ब्लड ग्रुप के लोगों की पहचान की जाये ताकि आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित ब्लड ग्रुप के व्यक्ति से सम्पर्क कर जरूरतमंद को ब्लड उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद की रेडक्राॅस सोसायटी अपने क्रिया-कलापों की बिन्दुवार आख्या राजभवन तथा राज्यस्तरीय रेडक्राॅस सोसायटी को उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें। इसमें किसी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नही की जायेगी। रेडक्राॅस सोसायटी निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ही करे कार्य अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी रेडक्राॅस सोसायटी निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य करे। साथ ही प्राप्त होने वाली धनराशि उचित रखरखाव, बैलेन्स सीट तैयार करना, समय पर प्रतिवर्ष आडिट कराना जिलाधिकारी के अनुमोदन पर धनराशि व्यय करने जैसे कार्य नियानुसार करें। प्राप्त धनराशि जरूरतमन्दों, दिव्यागों, क्षय रोग ग्रसित बच्चों, गम्भीर बीमार रोगियों पर व्यय की जाये। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक-hindusthansamachar.in