aligarh-liquor-case-action-should-be-taken-against-the-culprits-under-nsa-chief-minister-yogi
aligarh-liquor-case-action-should-be-taken-against-the-culprits-under-nsa-chief-minister-yogi 
उत्तर-प्रदेश

अलीगढ़ शराबकांड : दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत हो कार्रवाई : मुख्यमंत्री योगी

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 28 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शराब पीने से हुई कई लोगों की मौत के मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर अपने आवास पर गृह विभाग और आबकारी विभाग के अधिकारियों को तलब किया। उन्होंने कहा कि इस घटना को गंभीरता से लेकर अधिकारी जांच करें। दोषी पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाये। यह भी कहा कि अगर शराब सरकारी ठेके से खरीदी गई है तो ठेके को सीजकर संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये। दोषियों की सम्पत्ति को नीलामी कर उससे मिलने वाली धनराशि मृतक के परिवार को मुआवजे के तौर पर दी जाये। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित