akhilesh-yadav-lost-his-temper-in-hathras-case-comment-on-journalist
akhilesh-yadav-lost-his-temper-in-hathras-case-comment-on-journalist 
उत्तर-प्रदेश

हाथरस मामले में अखिलेश यादव ने खोया आपा, पत्रकार पर की टिप्पणी

Raftaar Desk - P2

- इस घटना को लेकर सत्ता पक्ष ने समाजवादी पार्टी को घेरा लखनऊ, 02 मार्च (हि.स.)। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सत्तापक्ष पार्टी पर तंज कसने वाली विपक्ष दल समाजवादी पार्टी आज खुद सवालों के घेरे में है। हाथरस मामले में सवाल पूछने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक चैनल के पत्रकार पर भड़क गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया और सत्तापक्ष के लोगों ने समाजवादी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया। पत्रकारों पर भड़के अखिलेश वायरल वीडियों में हाथरस की घटना को लेकर जब एक चैनल के पत्रकार ने सपा अध्यक्ष से इस बारे में पूछा तो वह उस पर भड़क गये। उन्होंने कहा कि तुम इतने में ही बिक गए हैं, जरा अपना चैनल का नाम बताईए अब क्यों छुप गये हो। अगर हैसियत है तो बताईए किस चैनल से हैं। समाजवादी का नाम बदले अखिलेश सुल्तानपुर के विधायक देवमणि द्विवेदी ने सोशल मीडिया के ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि 'अखिलेश जी हाथरस में बेटी को छेड़ने और उसके पिता को गोली मारने के कृत्य में आपकी समाजवादी के नेता गौरव सौग़रा मुख्य आरोपी हैं और अभी तक फरार हैं। समाजवादी का नाम बदल कर अपराधवादी पार्टी कर लीजिये। भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया कि सासनी क्षेत्र में घटित घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया है। उनका सख्त आदेश है कि आरोपितों पर रासूका के तहत कार्रवाई की जाय। इसमें एक आरोपित गिरफ्तार किया जा चुका है। योगी सरकार में आरोपित का रसूख जैसा हो और चाहे जिस दल से उसका संबंध हो उसके ऊपर कार्रवई सुनिश्चित की जायेगी। सपा के बड़े नेताओं का हाथ है उस पर मृतक बेटी ने कहा कि केस वापस न लेने पर आरोपित गौरव ने उसके पिता की हत्या की। गौरव उसके गांव की रहने वाला है। वह सपा से जुड़ा है। नेताओं के साथ में फेसबुक पर फोटो भी डालता है। उस पर इन्हीं सपा नेताओं का हाथ है, जिस वजह से उसने उसके पिता पर गोली चला दी, वर्ना उसकी इतनी हिम्मत नहीं थीं। उल्लेखनीय है कि सासनी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक किसान अम्बरीश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मृतक की बेटी ने कथित सपा नेता गौरव शर्मा समेत छह लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक