akhilesh-does-not-have-basic-information-about-the-state-and-the-people---siddharth-nath-singh
akhilesh-does-not-have-basic-information-about-the-state-and-the-people---siddharth-nath-singh 
उत्तर-प्रदेश

अखिलेश को प्रदेश व जनता की बेसिक जानकारी नहीं - सिद्धार्थ नाथ सिंह

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 03 जून (हि.स.)। योगी सरकार के खिलाफ लगातार टिप्पणी कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्विटर और घर से बाहर निकलकर जानकारी बढ़ाने की सलाह दी है। गुरुवार को ट्वीट करके उन्होंने कहा कि प्रदेश व जनता के बारे में अखिलेश को बेसिक जानकारी भी नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मरीजों का मुफ्त इलाज हो रहा है। वहीं, निजी अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 मरीजों के इलाज का खर्च सरकार भुगतान कर रही है। वहीं, योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है। सपा सरकार में काबिज बिचौलियों और दलालों का नेटवर्क ध्वस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि बयानबाजी करने से पहले अखिलेश यादव को कम से कम बेसिक जानकारी तो कर लेनी चाहिए। भ्रष्टाचार में डूबी सपा सरकार के मुखिया रहे अखिलेश यादव को यह जानकारी भी नहीं है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई वाली सरकार में सरकारी अस्पतालों में ब्लैक फैंगस के मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड कमांड सेंटर से निजी अस्पतालों में भेजे गए मरीजों के इलाज के खर्च का योगी सरकार लगातार भुगतान कर रही है। सरकार जनता के बीच जाकर काम कर रही है। अखिलेश यादव घर में एसी कमरों में बैठ कर ट्वीट कर रहे हैं। उन्हें बाहर निकल कर प्रदेश की जनता के लिए योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश