agricultural-law-will-open-the-way-for-the-growth-of-farmers-jagdambika-pal
agricultural-law-will-open-the-way-for-the-growth-of-farmers-jagdambika-pal 
उत्तर-प्रदेश

कृषि कानून से खुलेगा किसानों की तरक्की का रास्ता: जगदम्बिका पाल

Raftaar Desk - P2

बागपत, 19 फरवरी (हि.स)। भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि कृषि कानूनों से किसानों की तरक्की का रास्ता खुलेगा। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के फसल जलाने के बयान की निंदा की है। शुक्रवार को जनपद के दत्तनगर गांव में तेजपाल सिंह के यहां भगवती जागरण कार्यक्रम में भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल पहुंचे। उनका ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सांसद ने किसान आंदोलन पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के फसल जलाने वाले बयान की निंदा करते हुए कहा कि किसान अन्नदाता है, जिनका मोदी सरकार बहुत सम्मान करती है। राकेश टिकैत ऐसे बयान देकर किसानों को भ्रमित कर रहे है। कुछ विदेशी ताकत और कांग्रेस नेता देश को तोड़ने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों का मुखौटा पहनकर देशद्रोहियों ने देश की अखण्डता को चोट पहुंचाई है। जांच में बहुत से चेहरे बेनकाब होंगे। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सरकार का हर कदम किसानों के हित व उनकी तरक्की के लिए उठेगा। उन्होंने कांग्रेस ओर ममता बनर्जी पर त्रुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। इस मौके पर जीवन गिरी, अमित प्रधान, मलखान प्रधान, संजय प्रधान, विनोद, धर्मेंद्र, बिजेंद्र नेता आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन