agra-two-four-wheelers-collide-three-killed
agra-two-four-wheelers-collide-three-killed 
उत्तर-प्रदेश

आगरा : दो चार पहिया वाहन आपस में टकराए, तीन की मौत

Raftaar Desk - P2

आगरा, 27 मार्च (हि.स.)। थाना सिकंदरा क्षेत्र में शनिवार को ड्राइवर को झपकी आने के कारण एनएच-2 पर भीषण हादसा हो गया। स्विफ्ट कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी टवेरा गाड़ी से जा टकराई। दुर्घटना में एक कार सवार और दो सड़क किनारे खड़े व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। कानपुर के घाटमपुर उमरी निवासी शानू स्विफ्ट कार से वृंदावन जा रहे था। स्विफ्ट में कुल पांच लोग सवार थे। जिनमें आमोर निवासी अनिल सिंह, उनके दोस्त रवि और भतीजे गगन व अक्षय थे। जब यह कार एनएच-2 पर स्थित फौजी ढाबे के सामने पहुंची, वहीं चालक को झपकी लग गई और सड़क पर खड़ी टवेरा जा टकराई। स्विफ्ट बेकाबू होकर पलटती हुई किनारे खड़े दो व्यक्तियों को चपेट में लेते हुए पेड़ में जा घुसी। हादसे में 20 वर्षीय कार सवार अक्षय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सड़क किनारे खड़े कौशांबी के देवीगंज निवासी अशोक कुमार (63), फतेहपुर के खागा क्षेत्र में कुरैन निवासी अमन (28) की अस्पताल ले जाते वक्त जान चली गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घायल अनिल सिंह, रवि, शानू, गगन और संदीपपाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी सिकंदरा ने बताया कि पुलिस ने हादसे में मृत और घायलों लोगों के घर सूचना दे दी है। उनके स्वजन आगरा के लिए रवाना हो गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीकांत