agra-timadars-vandalized-hospital-after-patient-condition-deteriorated
agra-timadars-vandalized-hospital-after-patient-condition-deteriorated 
उत्तर-प्रदेश

आगरा : मरीज की हालत बिगड़ने पर तीमारदारों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

Raftaar Desk - P2

- महिला सुरक्षा कर्मी को भी रोड़ से किया घायल आगरा, 27 अप्रैल (हि.स.)। थाना हरीपर्वत क्षेत्र में स्थित लोटस हॉस्पिटल में भर्ती अपेंडेक्स के मरीज की हालत बिगड़ने पर मंगलवार को तीमारदारों ने जमकर हंगामा काटा। अस्पताल में तोड़फोड़ की और विरोध करने पर महिला सुरक्षा कर्मी को भी रोड़ से पीट डाला। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, न्यू आगरा के रहने वाला इरफान लोटस हास्पिटल में भर्ती था। उसे अपेंडिक्स की समस्या थी। अच्छी तरह उसका इलाज चल रहा था। आज दोपहर अचनाक हालत बिगड़ने पर अस्पताल प्रशासन ने उसके तीमारदारों को बुलाकर बताया कि इनकी हालत बिगड़ती जा रही है, इन्हें वेंटीलेटर पर रखना पड़ेगा। इस पर तीमारदार बिगड़ गए और डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल का फर्नीचर तोड़ दिया, आइसीयू के शीशे तोड़ने की कोशिश की। जिसका विरोध महिला सुरक्षाकर्मी ने किया, तो उपद्रवियों ने उसे रॉड मारकर घायल कर दिया। इसके बाद भी तोड़फोड़ जारी रखी। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद सिंह ने बताया कि आरोपितों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव