agra-entrepreneurs-will-benefit-from-it-park-former-minister
agra-entrepreneurs-will-benefit-from-it-park-former-minister 
उत्तर-प्रदेश

आईटी पार्क से आगरा के उद्यमी होंगे लाभान्वित : पूर्व मंत्री

Raftaar Desk - P2

- आईटी पार्क स्वीकृत करने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने मुख्यमंत्री का जताया आभार आगरा, 10 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने बुधवार को पत्र जारी कर ताज नगरी में आईटी पार्क स्वीकृत करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि जब वे प्रदेश सरकार में सूचना तकनीकी मंत्री थे, तब उन्होंने आगरा में तकनीकी पार्क की स्थापना के प्रयास किए थे। जमीन भी चिन्हित हो गई थी, लेकिन मंत्री पद से हटते ही फाइल ठंडे बस्ते में चली गई। फिर उन्होंने आईटी सिटी की स्थापना के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि आगरा में आईटी पार्क बनने से आगरा के उद्यमियों को लाभ मिलेगा, विशेषकर ताज ट्रिपेजियम जोन के कारण प्रतिबंधित उद्योग नहीं कर पा रहे उद्यमी आईटी सेक्टर में प्रवेश कर अपने व्यापार को बढ़ा सकेंगे। यही नहीं, आगरा के युवाओं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पढ़कर अब रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उनको अब यहीं ताजनगरी के क्षेत्र में ही रोजगार मिल सकेगा। वहीं प्रदेश सरकार का भी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट बढ़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार / श्रीकांत