agents-with-criminal-image-will-not-be-made-cdo
agents-with-criminal-image-will-not-be-made-cdo 
उत्तर-प्रदेश

आपराधिक छवि वाले नहीं बनेंगे एजेंट : सीडीओ

Raftaar Desk - P2

जौनपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। बदलापुर तहसील अंतर्गत सीडीओ अनुपम शुक्ल ने सोमवार को पंचायत चुनाव के मद्देनजर कहा कि आपराधिक छवि वाले एजेंट नहीं बनेंगे। पंचायत चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी हुई तो प्रत्याशियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने क्षेत्र के ऊदपुर गेल्हवा, फत्तूपुर, पूरालाल, चंदापुर, बनगांव भूमिहार आदि गांवों में कहा कि आपराधिक छवि के व्यक्ति को बूथ एजेंट कदापि न बनायें। एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने कहा कि जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वे बूथ पर नहीं दिखेंगे। क्योंकि प्रशासन फर्जी वोटिंग रोकने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। फर्जी वोटिंग की शिकायत पर प्रत्याशी ही जिम्मेदार होंगे। इस दौरान बीडीओ गौरर्वेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय, दुर्गेश तिवारी, श्रीपति मौर्य, अरुण सिंह, बृजेश सिंह, राजदेव यादव, बलवंत सिंह, पप्पू यादव आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त