after-the-announcement-of-the-shooting-range-in-noida-the-family-and-relatives-of-dadi-chandro-devi-celebrated-the-atmosphere
after-the-announcement-of-the-shooting-range-in-noida-the-family-and-relatives-of-dadi-chandro-devi-celebrated-the-atmosphere 
उत्तर-प्रदेश

नोएडा में शूटिंग रेंज की घोषणा के बाद दादी चंद्रो देवी के परिजनों व रिश्तेदारों जश्न का माहौल

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद/नोएडा, 22 जून(हि.स.)। नोएडा में स्थापित शूटिंग रेंज को अब प्रख्यात निशानेबाज, जीवटता, जिजीविषा व नारी सशक्तिकरण की प्रतीक 'चन्द्रो तोमर' के नाम से जाना जाएगा। इसकी घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को की। मुख्यमंत्री ने कहा है 'चन्द्रो तोमर जी' के नाम पर शूटिंग रेंज का नामकरण, प्रदेश सरकार के 'मिशन शक्ति' अभियान की भावनाओं के अनुरूप मातृ शक्ति को नमन है। उधर मुख्यमंत्री की घोषणा से दादी के परिजनों व रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। गाजियाबाद राजनगर इलाके में अपने रिश्तेदारों के यहां आई उनकी पुत्री सविता देवी का का कहना है कि दादी को जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो सम्मान दिया है उसके लिए उनका पूरा परिवार आभारी है। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा को शूटर दादी को सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए उनका आभार प्रकट किया है। इसी क्रम में दादी चंद्रो देवी की पुत्री शेफाली तोमर का कहना है कि उनकी जोहड़ी गांव में स्थापित करना था लेकिन क्या बीमारी के चलते वह चल बसी। अब मुख्य मंत्री ने अब उनका सपना साकार कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली