advocates-strike-in-protest-against-sending-advocate-to-jail
advocates-strike-in-protest-against-sending-advocate-to-jail 
उत्तर-प्रदेश

अधिवक्ता को जेल भेजने के विरोध में अधिवक्ताओं ने की हड़ताल

Raftaar Desk - P2

फिरोजाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। जानलेवा हमले के आरोप में एक अधिवक्ता को जेल भेजे जाने के विरोध में सोमवार को गुस्साए अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर विरोध जताया है। उन्होंने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है। थाना मख्खनपुर पुलिस ने रविवार को जानलेवा हमले के आरोप में अधिवक्ता नीरज यादव को जेल भेज दिया था। एक अधिवक्ता को बिना मामले की जांच किये जेल भेजे जाने की जानकारी होते ही अधिवक्ताओ में आक्रोश व्याप्त हो गया सोमवार को बार एसोसिएशन फिरोजाबाद के बैनर तले अधिवक्ताओं ने के विरोध में हड़ताल कर विरोध जताया है। बार एसोसिएशन के महासचिव देवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में अधिवक्ता एकत्रित होकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसएसपी अजय कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है। महासचिव ने बताया कि अधिवक्ता नीरज यादव गांव हलपुरा में हुई घटना के घायल के साथ गए थे पुलिस ने उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर बिना जांच किए उन्हें जेल भेज दिया। जबकि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार किसी भी मामले की जांच व साक्ष्य संकलित किए बिना गिरफ्तारी नहीं हो सकती। उनका कहना है कि अधिवक्ता का कोई दोष नहीं है फिर भी उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनका आरोप है की घटना की तहरीर पुलिस द्वारा तैयार कराई गई घटना के समय पुलिस भी मौके पर थी। उन्होंने थाना मक्खनपुर व थाना मटसेना पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में अधिवक्ता आलिया रफत साधमा, वकील खान, हरित यादव, धर्म सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, सत्य प्रकाश यादव, संजय सिंह यादव, रविंद्र यादव, शिव प्रकाश जादौन, घनश्याम यादव आदि है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल