advocates-declare-state-wide-strike-on-february-20-if-accused-are-not-arrested
advocates-declare-state-wide-strike-on-february-20-if-accused-are-not-arrested 
उत्तर-प्रदेश

आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर वकीलों का 20 फरवरी को प्रदेशव्यापी हड़ताल का एलान

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 18 फरवरी (हि. स.)। गंगानगर निवासी अधिवक्ता ओमकार तोमर की खुदकुशी प्रकरण में वकीलों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को वकीलों ने कचहरी में बैठक करते हुए 20 फरवरी को प्रदेशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। सभी आरोपितों की गिरफ्तारी न होने तक मेरठ कचहरी में हड़ताल शुरू कर दी गई। अधिवक्ता ओमकार तोमर खुदकुशी के प्रकरण में भाजपा विधायक दिनेश खटीक सहित 14 व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वकीलों ने 15 फरवरी को एसएसपी कार्यालय पर हंगामा करते हुए पुलिस को सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का समय दिया था। गुरुवार को नानक चंद सभागार में वकीलों की एक बैठक बुलाई गई। जिसमें मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी, सचिव सचिन चौधरी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके शर्मा और सचिव मुकेश त्यागी के नेतृत्व में वकील शामिल हुए। वकीलों ने आरोप लगाया कि अब पुलिस को दिए गए अल्टीमेटम को भी 72 घंटे बीत चुके हैं। इसके बावजूद पुलिस ने सत्ताधारियों के दबाव में किसी आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते वकीलों ने मेरठ कचहरी में आज से ही पूर्ण हड़ताल की घोषणा कर दी। इसी के साथ यूपी बार काउंसिल के निर्देश पर 20 फरवरी को पूरे प्रदेश में हड़ताल का ऐलान कर दिया है। वकीलों द्वारा हंगामे की आशंका के चलते कचहरी और कलक्ट्रेट परिसर दिनभर छावनी में तब्दील रहा। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in