advocate-and-constable-set-example-for-humanity-in-kasganj-video-goes-viral
advocate-and-constable-set-example-for-humanity-in-kasganj-video-goes-viral 
उत्तर-प्रदेश

कासगंज में अधिवक्ता और आरक्षी ने पेश की मानवता की मिसाल, वीडियो वायरल

Raftaar Desk - P2

कासगंज, 21 मई (हि.स.)। वर्तमान परिवेश में निजी स्वार्थ को छोड़ परमार्थ करने वाले को मानवता का सिपाही कहीं जाए तो कम नहीं। कासगंज में ऐसा ही दो उदाहरण देखने को मिले है। अधिवक्ता एवं पुलिस के सिपाही ने मानवता की मिसाल पेश की है। जिसके इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहे हैं। पहला मामला जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र पाल सिंह बैस का है। वह प्रतिदिन की भांति मंदिर में पूजा करने गए तो वहां हाईटेंशन तार की चपेट में एक कौवा आ गया। बे उसे घर ले आए, उपचार किया, दाना पानी दिया। इसके बाद जब वह स्वस्थ महसूस करने लगा, तो उसे वन विभाग के रक्षक को सुपुर्द कर दिया। ऐसा ही दूसरा प्रमाण तहसील सहावर के परिसर में देखने को मिला। यहां क्षेत्र से आए बुजुर्ग किसान को कुत्ते ने काट लिया। उसके पैर से रक्तस्राव होने लगा। यही मौजूद सुनगढ़ी थाने में तैनात सिपाही हरिओम चाहर से बुजुर्ग की पीड़ा देखी ना गई। उसने पैर धो कर उसकी मरहम पट्टी स्वयं की। दोनों प्रकरण दोपहर बाद से इंटरनेट मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। लोग मानवीयता दर्शाने वाले अधिवक्ता एवं पुलिस आरक्षी को लेकर सकारात्मक टिप्पणी कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र