administration-temples-and-pagoda-will-be-tight-security-arrangements-in-preparation-for-mahashivratri
administration-temples-and-pagoda-will-be-tight-security-arrangements-in-preparation-for-mahashivratri 
उत्तर-प्रदेश

महाशिवरात्रि की तैयारी में जुटा प्रशासन, मन्दिर व शिवालयों में होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Raftaar Desk - P2

- कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मनाया जाएगा पर्व गाजियाबाद, 09 मार्च (हि.स.)। महाशिवरात्रि महापर्व को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय ने तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने एसएसपी कलानिधि नैथानी और नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तवर के साथ ऐतिहासिक मठ दूधेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर के महंत नारायणगिरी से महाशिवरात्रि पर्व पर व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान स्थानीय पार्षद जाकिर सैफी भी मौजूद रहे। इस दौरान नगर आयुक्त ने महंत नारायण गिरी से वार्ताकर मंदिर के आसपास प्रकाश व्यवस्था, रोड की मरम्मत व्यवस्था, सफाई व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विचार विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए। मंदिर में कड़े सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी ने रुपरेखा तैयार की। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से लेकर महिला पुलिस कर्मियों व सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी मन्दिर परिसर में लगेगी। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एसपी स्तर के अधिकारी पर होगी। मंदिर परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि अगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की ढील न बरती जाए और प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी के साथ अंजाम दे। नगर निगम मंदिर में शिवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं को गंगाजल भी उपलब्ध कराएगा, जिससे कि श्रद्धालु गंगाजल का जलाभिषेक कर सके। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक