adg-commissioner-and-ig-took-stock-of-panchayat-elections-in-baghpat
adg-commissioner-and-ig-took-stock-of-panchayat-elections-in-baghpat 
उत्तर-प्रदेश

बागपत में एडीजी, कमिश्नर व आईजी ने लिया पंचायत चुनाव का जायजा

Raftaar Desk - P2

बागपत, 19 अप्रैल (हि.स.)। बागपत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए सोमवार को मतदान में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। सोमवार को एडीजी राजीव कुमार सब्बरवाल, आयुक्त सुरेंद्र सिंह और आईजी ने ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने बरनावा गांव में बडौत-मेरठ मार्ग पर स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाताओं को कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने पुलिकर्मियों व अन्य कर्मियों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके एडीजी ने जौहड़ी, अंगदपुर व आरिफपुर खेड़ी के मतदान केंद्रों का भी दौरा किया। मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह व आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार ने बरनावा, बिनौली, जिवाना गुलियान आदि गांवों में बूथों का निरीक्षण कर जायजा लिया। बिना मास्क पहुंचे मतदाताओं को अधिकारियों ने मास्क लगाने की हिदायत दी। बरनावा गांव में एक बिना मास्क घूम रहे बाइक सवार पर जुर्माना भी लगाया। जिलाधिकारी राजकमल यादव और पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पिलाना विकास क्षेत्र के गांवों में दौरा करके मतदान का जायजा लिया। इसके बाद बड़ौत तहसील क्षेत्र के कई गांवों में अधिकारियों ने निरीक्षण किया। हिन्दुस्थान समाचार/गौरव