additional-chief-secretary-inspects-munj-craft-tourism-village-maheva
additional-chief-secretary-inspects-munj-craft-tourism-village-maheva 
उत्तर-प्रदेश

अपर मुख्य सचिव ने मूंज क्राफ्ट टूरिज्म विलेज महेवा का किया निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 21 फरवरी (हि.स.)। अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन एवं खादी ग्रामोद्योग उद्योग, सूचना नवनीत सहगल ने रविवार को मूंज क्राफ्ट टूरिज्म विलेज महेवा गांव पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को महेवा गांव में मूंज क्राफ्ट उत्पाद को बढ़ावा देने और आवश्यक सुविधाओं को और अधिक विकसित करने के लिए ठोस कदम उठाये जाने के दिशा-निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव ने गांव में कारीगरों से बातचीत कर मूंज क्राफ्ट उत्पाद के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मूंज से प्रचलन में रहने वाली वस्तुओं के बनाने की अपील कारीगरों से की। वहीं, यूपीईआईडी को गांव में सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित करने और उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया। अपर मुख्य सचिव ने गांव के भ्रमण के बाद सर्किट हाउस में मण्डलायुक्त आर. रमेश कुमार, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी तथा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर