Action continues on Mafia Dhruv Singh, six crore land confiscated
Action continues on Mafia Dhruv Singh, six crore land confiscated 
उत्तर-प्रदेश

माफिया ध्रुव सिंह पर कार्रवाई जारी, छह करोड़ की भूमि जब्त

Raftaar Desk - P2

आजमगढ़, 09 जनवरी (हि.स. )। लखनऊ में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड के बाद आजमगढ़ जिले में पुलिस और प्रशासन ने डी-11 गैंग के माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में शनिवार को नगर के बेलइसा चौराहे पर माफिया कुंटू सिंह के करीब छह बिस्वा भूमि को जब्त कर लिया। वही, कुछ हिस्से पर बने मकान को खाली कराकर उसे सील कर दिया है। अब तक पुलिस ने माफिया कुंटू सिंह की करीब 16 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को जब्त कर चुका है। इससे पहले पुलिस ने जीयनपुर नगर पंचायत में करोड़ों की कीमत का तीन मंजिला मकान जमीदोंज कराया था। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत माफिया कुंटू सिंह की नगर के रानी की सराय स्थित बेलइसा चौराहे पर करीब 6 बिस्वा जमीन पड़ी हुई थी। इसे खाली कराने के लिए आज पुलिस अधीक्षक, एसडीएम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान उस भूमि पर बने करीब तीन बिस्वे पर दुकानों और गोदामों को पुलिस ने खाली कराकर उसे जब्त कर लिया है। पूरी भूमि की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये आंकी गई थी। पुलिस के मुताबिक, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गांव निवासी माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह डी-11 गैंग का संचालन करता है। उसके खिलाफ सगड़ी के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या सहित 71 संगीन अपराध दर्ज है। कुंटू सिंह लंबे समय से जेल में निरूद्ध है। वर्ष 2013 में उसके खिलाफ गैंगेस्टर भी लगाया गया है। प्रशासन ने इससे पहले माफिया कुंटू सिंह की नौ करोड़ की संपत्ति, वही करीब एक करोड़ रुपये की 21 बीघा भूमि, करीब एक करोड़ का मकान प्रशासन ने पहले ही जब्त कर चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in