लखनऊ अवध बस स्टेशन से एसी बसों में सीटों की बुकिंग 21 जुलाई से
लखनऊ अवध बस स्टेशन से एसी बसों में सीटों की बुकिंग 21 जुलाई से 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ अवध बस स्टेशन से एसी बसों में सीटों की बुकिंग 21 जुलाई से

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 18 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) लखनऊ अवध बस स्टेशन से एसी बसों में सीटों की बुकिंग 21 जलाई से शुरु करेगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित ने शनिवार को बताया कि अवध बस स्टेशन से 13 प्लेटफार्म बसें संचालित की जा रही हैं। परिवहन निगम ने अवध बस स्टेशन से चलने वाली एसी जनरथ बसों का किराया तय कर दिया है। जनरथ बसें लखनऊ के आलमबाग और कैसरबाग बस अड्डे से चलकर अवध बस स्टेशन पर पांच मिनट का ठहराव करेंगी। इसके बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जायेंगी। उन्होंने बताया कि अवध बस स्टेशन से एसी बसों की काउंटर और ऑनलाइन सीटों की बुकिंग 21 जुलाई से शुरु होगी। यात्रियों को अवध बस स्टेशन से चलने वाली बसों का किराया चालीस रुपए कम देना पड़ेगा। अवध बस अड्डे से बाराबंकी के लिए एसी बसों का किराया 28 रुपए, बहराइच 183 रुपए, भेलसर 126 रुपए, अयोध्या 223 रुपए और बस्ती का किराया 331 रुपए तय किया गया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि गत शुक्रवार को अवध बस स्टेशन से 200 से अधिक बसों से करीब 800 यात्रियों से यात्रा की थी। उन्होंने बताया कि अवध बस स्टेशन से पूर्वांचल के लिए 400 बसें चलाई जायेंगी। इसमें साधारण और एसी दोनों तरह की बसें शामिल हैं। अवध बस स्टेशन से बसों का संचालन शुरु होने से अब आलमबाग और कैसरबाग बस अड्डे पर बसों का दबाव कम हो गया है। पूर्वांचल की तरफ जाने वाली बसों को पकड़ने के लिए यात्रियों को अब कैसरबाग और आलमबाग नहीं जाना पड़ेगा। फिलहाल अबध बस स्टेशन से पूरी क्षमता से बसों का संचालन अभी नहीं किया जा रहा है। यहां पर बसों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दीपक-hindusthansamachar.in