abvp-burnt-effigy-of-congress-state-president-ajay-lallu-in-kushinagar
abvp-burnt-effigy-of-congress-state-president-ajay-lallu-in-kushinagar 
उत्तर-प्रदेश

अभाविप ने कुशीनगर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का पुतला फूंका

Raftaar Desk - P2

कुशीनगर, 11 अप्रैल(हि.स.)। कुशीनगर के तमकुहीराज में रविवार दोपहर अभाविप कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय विधायक अजय कुमार लल्लू का पुतला फूंका। आरोप है कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर अभाविप कार्यकर्ताओं को संघ के पाले हुए गुंडा बताने पर आक्रोश है। कार्यकर्ता विधायक के सेवरही उपनगर स्थित आवास के सामने नारेबाजी करते हुए पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के गुंडे उनसे उलझ गए और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। सूचना पर चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम राव पुलिस बल के साथ पहुंचे व एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आए। विधायक के पक्ष का आरोप है कि अभाविप के कार्यकर्ता विधायक के घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे। घटना के बाद आक्रोशित अभाविप कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी फूलचंद कनौजिया व थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया तो कार्यकर्ता शांत हुए। इस दौरान जिला संयोजक सागर जायसवाल, जिला संगठन मंत्री वीर प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकुल, नगर अध्यक्ष सौरभ, नगर मंत्री राजधीर, अभिषेक शुक्ल, जिला सह संयोजक आशीष, सर्वेश, कुंदन, सुजीत, संदीप, नीतीश,अजय, वारिस, पिंकू, शुभम आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल