abvp-activists-served-through-the-student-for-service-dimension
abvp-activists-served-through-the-student-for-service-dimension 
उत्तर-प्रदेश

स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के माध्यम से एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने की सेवा

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 24 जनवरी (हि.स.)। जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के आयाम स्टूडेंट फॉर सेवा के माध्यम से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जांच शिविर में क्षेत्र की महिलाएं, बच्चें और बुजुर्ग व्यक्तियों की चिकित्सकों ने जांच की। इस दौरान कुछ लोगों को बीमार पाये जाने पर उनको आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं दी। एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री घनश्याम शाही, विभाग संगठन मंत्री अंशुल और स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम से जुड़े चिकित्सकों की टोली ने जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र के बाद अन्य क्षेत्रों में जाने और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की योजना बनायी है। संगठन मंत्री अंशुल के अनुसार आज मौसम में बदलाव के कारण बीमारियों की पकड़ मजबूत होने का खतरा है। इसको देखते हुए चिकित्सक कार्यकर्ताओं ने शिविर लगाया और सेवा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हमारा सहयोग करते हुए अपने स्वास्थ्य की जांच करायी है। आने वाले वक्त में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हम अलग अलग बस्तियों ने जाएंगे। हमारा लक्ष्य प्रति व्यक्ति को स्वस्थ्य रखना है। वर्तमान समय में हमारा लक्ष्य समाज के भीतर फैली बीमारियों से लोगों को जागरुक करना और उससे समाप्त करना दोनों है। इस दौरान मौजूद स्टूडेंट फॉर सेवा के कार्यकर्ता चिकित्सकों ने सेवा कार्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बताया। वहीं स्वास्थ्य शिविर के स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की और एबीवीपी के पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों को धन्यवाद दिया। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक-hindusthansamachar.in