absa-ad-basic-office-suspended-for-giving-wrong-noc-to-two-cbse-schools
absa-ad-basic-office-suspended-for-giving-wrong-noc-to-two-cbse-schools 
उत्तर-प्रदेश

सीबीएसई के दो स्कूल को गलत एनओसी देने पर निलम्बित एबीएसए एडी बेसिक कार्यालय सम्बद्ध

Raftaar Desk - P2

शासन के अपर शिक्षा निदेशक ने दिया आदेश मीरजापुर, 11 जून (हि.स.)। जिले के दो स्कूलों का आउट ऑफ वे जाकर एनओसी जारी करने के मामले में जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के निलंंबित किये गये दो खंड शिक्षा अधिकारियों को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय से सम्बद्ध करने का आदेश दिया गया है। साथ ही मामले की जांच विंध्याचल मंडल के एडी बेसिक डाॅ. फतेह बहादुर सिंह को सौंपी गई है। इसी प्रकरण में निलंबित बेसिक शिक्षा विभाग के प्रधान सहायक फुंदनलाल को प्रयागराज जिले के करछना राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कालेज से अटैच किया गया है। यह आदेश शुक्रवार को विंध्याचल मंडल के एडी बेसिक को प्राप्त हो गया है। यह आदेश शासन की अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) सरिता तिवारी ने दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि नगर के धौरूपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं रूद्रा इंटरनेशनल स्कूल इंद्रा नगर दरवान राजगढ़ को सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली से सम्बद्ध के प्रकरण में गम्भीर प्रकृति की अनियमितताओं में संलिप्तता में प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया है। लिहाजा खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य, प्रेमशंकर राम व प्रधान सहायक फुंदनलाल को तत्काल प्रभाव से सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली,199 के नियम-चार के तहत निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशानात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक को प्रकरण की जांच सौंपी जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर/विद्या कान्त