हाई स्कूल में स्वाति और इंटरमीडिएत में अभिषेक ने टॉप किया ज़िला
हाई स्कूल में स्वाति और इंटरमीडिएत में अभिषेक ने टॉप किया ज़िला  
उत्तर-प्रदेश

हाई स्कूल में स्वाति और इंटरमीडिएत में अभिषेक ने टॉप किया ज़िला

Raftaar Desk - P2

गोरखपुर,27 जून,(हि.स.)। शनिवार को यू पी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए।जिसमें बारहवी में कुल पास विद्यार्थीयों का प्रतिशत 71.42 रहा।जिसमें 62.71 प्रतिशत लड़के और 81.76 प्रतिशत लड़किया पास हुई।जबकि हाई स्कूल में 82.10 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए।जिसमें 78.49 प्रतिशत लड़के एवं 89.49 प्रतिशत लड़किया उत्तीर्ण हुई। दसवीं और बारहवी दोनों में उत्तीर्ण लड़कियों का प्रतिशत लड़कों से अधिक रहा। दसवीं में एसवि एम बी आई सी आर्य नगर उत्तरी की छात्रा स्वाति साहनी ने 91.83 प्रतिशत अंको के साथ,तो बारहवी में ए एन सिंह एस एस एस बलुआ सेहरवा के अभिषेक सिंह ने 87.40 प्रतिशत अंको के साथ जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यूपी बोर्ड के इंटर के विद्यार्थियों को बोर्ड ने बड़ी राहत दी है। अब बोर्ड के किसी एक विषय में फेल होने वाले विद्यार्थी भी कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगे। बोर्ड ने दसवीं के विद्यार्थियों की तरह ही बारहवीं के विद्यार्थियों को पहली बार कंपार्टमेंट पेपर में शामिल होने का मौका दिया है। पहली बार अंक और प्रमाणपत्र पर सभी परीक्षार्थी व उनके माता-पिता का नाम अंग्रेजी के साथ ही हिंदी में भी लिखा होगा। इसके अलावा अंकपत्र में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। अब परीक्षार्थी स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता था। नये नियम के अनुसार रिजल्ट घोषित होने के 25 दिन के अंदर स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना होगा। विद्यार्थियों को अंकपत्र और प्रमाणपत्र तत्काल नहीं जारी किया जाएगा। कोरोना संकट को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि स्कूल डिजिटल हस्ताक्षर वाले अंकपत्र और प्रमाणपत्र वेबसाइट से डाउनलोड करके छात्रों को वितरित करें। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत/मोहित-hindusthansamachar.in