A sense of public welfare is necessary in every task: Yogi Adityanath
A sense of public welfare is necessary in every task: Yogi Adityanath 
उत्तर-प्रदेश

हर कार्य में लोककल्याण का भाव जरूरी : योगी आदित्यनाथ

Raftaar Desk - P2

- मुख्यमंत्री ने अल्ट्रासाउंड कलर डाप्लर और एक्स-रे मशीन का किया लोकार्पण गोरखपुर ,15 जनवरी( हि. स.)। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय में रोटरी क्लब द्वारा स्थापित अल्ट्रासाउंड कलर डाप्लर व एक्सरे मशीन का लोकार्पण किया। इन मशीनों से गंभीर बीमारियो का शुरुआत में ही पता लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर व्यक्ति में सहयोग की भावना होनी चाहिए। देश व लोक कल्याण के लिए सकारात्मक सोच होनी चाहिए।जन जन के प्रत्येक कार्य में लोक कल्याण निहित होना चाहिए। गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय की स्थापना के पीछे यही भाव है। गोरखपुर में पहला अति आधुनिक आईसीयू की स्थापना भी इसी चिकित्सालय में की गई थी। यहां स्थापित दोनों मशीनें पूर्वांचल के मरीजों के लिए लाभप्रद होगी। अल्ट्रासाउंड-एक्सरे की है खासियत रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद विक्रम चौधरी ने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन में 4 डी फाइब्रोसिस स्कैन इलास्टोग्राफी की सुविधा है, जिससे फैटी लीवर व सिरोसिस का भी पता प्राथमिक दौर में ही चल जाता है। गर्भस्थ शिशु के अंगों का पूरा विवरण जैसे हृदय गति, किडनी व लीवर की संपूर्ण जानकारी हासिल की जा सकती है। एक्सरे मशीन भी अत्याधुनिक है, इससे प्रारंभिक दौर में ही फेफड़े की सिकुडऩ पकड़ में आ जाती है। मात्र एक मिनट में एक्सरे हो जाता है। अन्य मशीनों में 15 से 20 मिनट का समय लगता है। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत/आमोद-hindusthansamachar.in