a-reward-of-twenty-five-thousand-cheating-crores-arrested
a-reward-of-twenty-five-thousand-cheating-crores-arrested 
उत्तर-प्रदेश

करोड़ां की ठगी करने वाला पच्चीस हजार का ईनामी गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 20 मई (हि.स.)। एडीजी प्रेम प्रकाश की सर्विलांस टीम एवं लालगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने गुरूवार को करोड़ों की ठगी मामले में वांछित चले रहे पच्चीस हजार के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार आरोपित प्रतापगढ़ के लालगंज थाना क्षेत्र में स्थित इटौरा गांव निवासी आलोक मिश्रा पुत्र सतेन्द्र नाथ मिश्रा है। यह यहां का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इसके खिलाफ लखनऊ, गाजीपुर में हत्या, लूट एवं धोखाधड़ी समेत कुल 09 संगीन मुकदमें दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार का ईनाम घोषित किया गया था। आलोक मिश्रा एवं धर्मा इंटरप्राइजेज ने मिलकर डिजिटल राशन कार्ड बनाने की एजेंसी देने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से दस से पन्द्रह लाख रूपए लगभग चार करोड़ की ठगी किया था। इस सम्बन्ध में गाजीपुर, लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एडीजी प्रेम प्रकाश अपनी सर्विलांस टीम प्रभारी वृन्दावन राय को निर्देश दिया कि अतिशीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजा जाय। जिसके तहत प्रतापगढ़ के लालगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/विद्या कान्त