A procession took place on the birth welfare of Tirthankar Parshvanath, Jain society performed aarti
A procession took place on the birth welfare of Tirthankar Parshvanath, Jain society performed aarti 
उत्तर-प्रदेश

तीर्थंकर पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक पर निकली शोभायात्रा, जैन समाज ने उतारी आरती

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 09 जनवरी (हि.स.)। जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ के 2897वें जन्म कल्याणक पर शनिवार को शोभा यात्रा निकाली गई। श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में ग्वालदास लेन स्थित जैन पंचायती मंदिर से निकली शोभायात्रा सोराकुआं, ठठेरी बाजार होते हुए चौक पहुंची। यहां पहले से मौजूद समाज के लोगों ने भगवान की आरती उतारी। यहां से जैन समाज के भक्त भगवान के रथ को खींच पूरे राह अपनी श्रद्धा जताते रहे। रथयात्रा बांसफाटक, गोदौलिया, जंगमबाड़ी, मदनपुरा, सोनारपुरा होते हुए भेलूपुर जैन मंदिर में पहुंचकर समाप्त हुई। मंदिर परिसर में रथ से भगवान के विग्रह को उतार कर भक्तों ने रजत नालकी पर विराजमान कराया। बधाई गीत के बाद भगवान पार्श्वनाथ एवं चंद्राप्रभु भगवान को रजत पाण्डुक शिला के कमल सिंहासन पर विराजमान कराकर रजत कलशों से अभिषेक किया गया। विशेष पूजन, मंत्रोच्चारण एवं शान्ति धारा भी की गई। शोभायात्रा का संयोजन रत्नेश जैन, राजेश भूषण जैन ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in