a-fierce-fight-with-a-lawyer-in-the-collectorate-premises
a-fierce-fight-with-a-lawyer-in-the-collectorate-premises 
उत्तर-प्रदेश

कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता के साथ जमकर हुई मारपीट

Raftaar Desk - P2

आगरा, 10 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में बुधवार की दोपहर को एक अधिवक्ता के साथ तीन-चार युवकों ने जमकर मारपीट की। अधिवक्ता गंभीर रुप से घायल हुए है। इस घटना से गुस्साए सभी अधिवक्ता घायल साथी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां उपस्थित एसपी प्रोटोकॉल ने थाना नई की मंडी की पुलिस को बुलाकर घायल अधिवक्ता को मेडिकल कराया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। मारपीट के पीछे प्रथमदृष्टया मामला पैसे के लेनदेन को लेकर आया है। पीड़ित अधिवक्ता के भतीजे व चश्मदीद हर्षवर्धन उपाध्याय ने बताया कि अधिवक्ता चाचा राहुल उपाध्याय अपने बस्ते से किसी काम के लिए एसएसपी कार्यालय जा रहे थे। इसी बीच श्रेयांश गौतम अपने भाई वैभव उर्फ लाला गौतम, अमन गौतम, दर्श गौतम अन्य लोगों के साथ आकर राहुल को मारना-पीटना शुरु कर दिया। अधिवक्ता की पिटाई की जानकारी होने पर पहुंचे साथी अधिवक्ताओं को देखकर हमलावर फरार हो गये। मारपीट में राहुल के सिर फट गया व अन्य जगहों पर चोटें आई हैं। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि अधिवक्ता राहुल उपाध्याय के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस जांच में जुटी हुई है। जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा। प्रथम दृष्टया मामला पैसों के लेनदेन का प्रकाश में आया है। हिन्दुस्थान समचार / संजीव/दीपक