646 new corona patients found in UP in last 24 hours, 11,221 active cases
646 new corona patients found in UP in last 24 hours, 11,221 active cases 
उत्तर-प्रदेश

उप्र में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 646 नए मरीज मिले, 11,221 सक्रिय मामले

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 09 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 646 नये मामले सामने आए हैं। अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 11,221 हो गई है। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर अब 96.67 हो गई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,44,628 सैम्पल की जांच की गयी। वहीं राज्य में अब तक कुल 2,51,78,712 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें लगभग 42 प्रतिशत से अधिक जांचें आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है। उन्होंने बताया कि कुल सक्रिय मामलों में से 4,260 लोग होम आइसोलेशन में हैं। वहीं निजी चिकित्सालयों में 1,054 लोग इलाज करा रहे हैं। इसके अतिरिक्त शेष मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 5,72,773 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,81,856 क्षेत्रों में 5,04,530 टीम दिवस के माध्यम से 3,11,77,602 घरों के 15,15,67,792 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से चौबीस घंटे में 5,196 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। मुख्यमंत्री फर्रुखाबाद के संकिसा पीएचसी से करेंगे आरोग्य मेला का शुभारम्भ अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर 11 जनवरी को पूरे प्रदेश के 1500 केन्द्रों पर ड्राई रन का फाइनल अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला सभी शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रारम्भ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा फर्रुखाबाद के संकिसा पीएचसी से, स्वास्थ्य मंत्री संत कबीरनगर से तथा प्रभारी मंत्री अपने प्रभार जनपद से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर से आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं। अभी तक लगभग 8.5 लाख नये कार्ड बन चुके हैं। 3.10 लाख ऐसे परिवार को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है जिनके परिवार में किसी का भी गोल्डन कार्ड नहीं बना था। उन्होंने बताया कि सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in