637-corona-patients-in-varanasi-together-healthy-2002-new-found
637-corona-patients-in-varanasi-together-healthy-2002-new-found 
उत्तर-प्रदेश

वाराणसी में 637 कोरोना मरीज एक साथ स्वस्थ, 2002 नये मिले

Raftaar Desk - P2

-बीएचयू ट्रामा सेंटर में 90 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित वाराणसी, 16 अप्रैल (हि.स.)। वाराणसी में कोरोना की दूसरी लहर लगातार भयावह रूप लेती जा रही है। संक्रमित मरीजों की संख्या भी पिछले वर्ष की तुलना में तेजी से बढ़ रही है। संक्रमितों की संख्या रोज नया रिकार्ड बना रही है। शुक्रवार की शाम जिले में फिर 2002 नये संक्रमित मरीज मिले। जिसमें 06 मरीजों की मौत भी हो गई। राहत वाली बात ये रही कि आज एक साथ 637 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गए। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले में सक्रिय मरीजों की सख्या 13114 है। कुल 422 मरीजों की मौत भी अब तक हुई है। उधर,जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार देख मरीजों को तत्काल बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला प्रशासन ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के 90 बेड को कोरोना मरीजो के लिए आरक्षित कर दिया है। ट्रामा सेन्टर का कमिश्नर दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने निरीक्षण कर बताया कि सेन्टर में 90 बेड कोरोना मरीजों के लिए शेष आधे में अन्य मरीजों का उपचार होगा। यह व्यवस्था मंगलवार से ट्रामा सेंटर में लागू हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर