525-percent-voting-till-3-pm-in-shamli-district
525-percent-voting-till-3-pm-in-shamli-district 
उत्तर-प्रदेश

शामली जनपद में तीन बजे तक 52.5 फीसदी मतदान

Raftaar Desk - P2

शामली, 26 अप्रैल (हि.स.)। पंचायत चुनावों में सोमवार को शामली जनपद में तीन बजे तक 52.5 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का दौरान करके स्थिति का जायजा लेते रहे। शामली जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए 7,54,656 वोटरों के लिए 518 मतदान केंद्रों पर 1336 बूथ बनाए गए। सोमवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सीआरपीएफ, पीएसी और पुलिस बल तैनात किया गया। शामली जिले को 12 जोन व 99 सेक्टरों में बांटकर मतदान कराया जा रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग, महिलाएं अपना वोट डालने के लिए डटे रहे। शामली में सुबह नौ बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 11 बजे तक 23.94 फीसद मतदान हुआ। इसके बाद दोपहर एक बजे तक 39.4 फीसदी वोटरों ने अपना मत डाला। तीन बजे तक जनपद में 52.5 प्रतिशत मतदान हुआ। जिलाधिकारी जसजीत कौर और पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव लगातार मतदान केंद्रों का दौरा करके हालात का जायजा लेते रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप