4471-medical-kit---cmo
4471-medical-kit---cmo 
उत्तर-प्रदेश

घरों का भ्रमण कर बांटी 4471 मेडिकल किट - सीएमओ

Raftaar Desk - P2

चित्रकूट,16 मई (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की कड़ी तोड़ने को स्वास्थ्य विभाग के पांच से नौ मई तक चले विशेष अभियान में कोरोना टीमों ने लगभग 1.31 लाख घरों का भ्रमण कर 4471 मेडिकल किट बांटी। इस दौरान सभी ब्लॉकों में कोरोना की जांच की गयी। रविवार को सीएमओ डाॅ विनोद कुमार यादव ने बताया कि पांच मई से शुरु विशेष अभियान में कर्वी, मानिकपुर, मऊ, रामनगर, पहाड़ी ब्लाक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशाओं ने कोरोना संभावित मरीजों के चिन्हीकरण व लक्षणयुक्त लोगों की जांच कर जरूरतमंदों को दवाई बांटी। जिला पंचायत राज अधिकारी के सहयोग से सफाई भी कराई गई। सहायक जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विमलेश कुमार ने बताया कि अब तक करीब 1.31 लाख घरों का भ्रमण कर दो सदस्यीय टीमों ने 4354 लोगों में कोरोना के लक्षण पाये। 1124 लोगों का कोविड टेस्ट हुआ, जिसमें 47 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। टीम कोरोना जांच केन्द्रों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों से कोरोना लहर देखते हुए स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने का आवाहन किया। कहा कि इस बीमारी को किसी भी हालत में छिपाएं नहीं। कोरोना के लक्षण है तो निकटतम जांच केंद्र में जाकर जांच कराएं। ऐसा करके स्वयं और अपनों को सुरक्षित रखने में स्वास्थ विभाग का सहयोग करें। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/विद्या कान्त