4-oxygen-factory-proposed-in-mau-construction-will-start-soon
4-oxygen-factory-proposed-in-mau-construction-will-start-soon 
उत्तर-प्रदेश

मऊ में 4 ऑक्सीजन फैक्ट्री प्रस्तावित, शीघ्र शुरू होगा निर्माण

Raftaar Desk - P2

-मऊ सरकारी हॉस्पिटल में 70 ऑक्सीजन बेड, निजी अस्पताल पर भरोसा -जिला अस्पताल में रखे गए नए वेंटीलेटर को चालू करने पहुंचे टेक्निशियन, शीघ्र ही शुरू होने की उम्मीद -जनपद के टडियाव में बन रहा ऑक्सीजन सुविधा युक्त 100 बेड का सरकारी कोविड अस्पताल -जनपद स्थित ऑक्सीजन फैक्ट्री से आजमगढ़ मंडल सहित गाजीपुर व गोरखपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों के मरीजों को भी दी गई ऑक्सीजन मऊ, 15 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में लगभग 23 लाख आबादी के कोविड कोरोना इलाज के लिए जिला अस्पताल द्वारा महज 70 ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड उपलब्ध कराए जा सके हैं। हालांकि यहां प्राइवेट हॉस्पिटलों द्वारा लगभग 350 ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड उपलब्ध कराए गए हैं। फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा 100 शय्या युक्त कोविड अस्पताल निर्माणाधीन है। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने शानिवार की शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अब तक के संक्रमित व्यक्तियों, उनके इलाज व शासन की व्यवस्था के बाबत पूरी जानकारी प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने जानकारी दिया कि मऊ जनपद में स्थित एकमात्र प्राइवेट ऑक्सीजन फैक्ट्री द्वारा आजमगढ़ मंडल के साथ ही गाजीपुर व गोरखपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों के मरीजों को भी ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया। पत्रकारों द्वारा सवाल किया गया कि मऊ जनपद के 23 लाख आबादी पर सरकारी अस्पताल द्वारा महज 70 ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराए जा सके हैं। जबकि जिला अस्पताल की बड़ी बिल्डिंग और पूरी संसाधन अनुपयोगी साबित हो रही है। इस सवाल के जवाब में श्री बंसल ने बताया कि जनपद में शीघ्र ही एक नया ऑक्सीजन सुविधा युक्त सौ बेड वाला कोविड अस्पताल उपलब्ध करा दिया जाएगा। फिलहाल यहां की पूरी चिकित्सा व्यवस्था प्राइवेट अस्पतालों के भरोसे चल रही है। इसके साथ ही जनपद में 4 नए ऑक्सीजन प्लांट भी प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि कोविड हॉस्पिटल के रूप में संचालित एल-2 परदहां में फिलहाल 7 वेंटिलेटर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही जिला अस्पताल में रखे गए दो वेंटिलेटर कल तक संचालित हो जाएंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शुशील चन्द्रभान धुले, जिला चिकित्सा अधिकारी सतीशचन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/वेद नारायण