25 नवम्बर को उन्ही परीक्षा केंद्रों पर दोबारा सम्पन्न होगा डीएलएड की परीक्षा
25 नवम्बर को उन्ही परीक्षा केंद्रों पर दोबारा सम्पन्न होगा डीएलएड की परीक्षा 
उत्तर-प्रदेश

25 नवम्बर को उन्ही परीक्षा केंद्रों पर दोबारा सम्पन्न होगा डीएलएड की परीक्षा

Raftaar Desk - P2

कानपुर देहात, 23 नवम्बर (हि.स.)। जनपद में 25 नवम्बर को होने वाली डी एल एड द्वितीय सेमेस्टर 2019 बैच की गणित विषय की दोबारा परीक्षा में तीन सचल दल सक्रिय होकर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सख्ती से निगरानी करेंगे। जिसकी सारी तैयारियां जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य स्वयं युद्धस्तर पर चला रहे हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य सच्चिदानंद यादव ने बताया किनआगामी 25 नवंबर को जनपद के 10 परीक्षा केंद्रों में डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर 2019 बैच की गणित विषय की परीक्षा संपन्न होनी है। जिसको लेकर उनके द्वारा तीन सचल दल भी बनाये गए हैं जो लगातार सभी परीक्षा केंद्रों में जाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा के दौरान कोई भी परीक्षार्थी नकल न कर सके। उन्होंने बताया कि इन तीन सचल दस्तों में एक दस्ता उनका भी होगा जो सभी जगह जाएगा। यही नहीं इसके अलावा जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भी एक सचल दल के साथ रहेंगे। एक सचल दल में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता रहेंगे। परीक्षा को नकल विहीन और सख्ती के साथ संपन्न कराया जाएगा। बता दे कि, बीते दिनों डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर 2019 बैच के गणित का पेपर आउट होने के चलते उसको निरस्त कर दिया गया था और परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। डीएलएड 2019 दूसरे सेमेस्टर की स्थगित गणित की परीक्षा दोबारा उन्हीं परीक्षा केंद्रों में 25 नवम्बर को होनी है। परीक्षार्थी उसी एडमिट कार्ड से सुबह 10 से 11 बजे परीक्षा दे सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश-hindusthansamachar.in