24-hour-control-room-available-in-the-district-for-coordination-of-disaster-management-and-relief-operations
24-hour-control-room-available-in-the-district-for-coordination-of-disaster-management-and-relief-operations 
उत्तर-प्रदेश

आपदा प्रबंधन व राहत कार्यों के समन्वय को जिले में 24 घंटे कंट्रोल रूम उपलब्ध

Raftaar Desk - P2

- हेल्पलाइन नंबर 0510-2371100, 2371101, 9454441036 तथा टोल फ्री नंबर-1070 पर मिलेगी जानकारी झांसी, 09 फरवरी (हि.स.)। जिले में 24 घंटे आपदा प्रबंधन व राहत कार्यों के समन्वय के लिए मंगलवार को कंट्रोल रुम का शुभारम्भ कर दिया गया। इसके लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी कर दिया गया है। यह फैसला उत्तराखण्ड में आई दैवीय आपदा को देखते हुए लिया गया है। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि बीते 07 फरवरी को उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले जोशीमठ क्षेत्र में ग्लेशियर टूट जाने के कारण भारी तबाही हुई है, जिसमें भारी संख्या में लोगों के लापता होने की सूचना है। लापता लोगों के परिजनों से समन्वय के लिए ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। हेल्पलाइन नंबर 0510-2371100, 2371101, 9454441036 तथा टोल फ्री नंबर 1070 पर जानकारी की जा सकती है। उन्होंने सभी एसडीएम को भी निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र में सर्वे कराकर निर्धारित प्रारूप पर सूचना प्रतिदिन अपरान्ह 03 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in