224 people, including CHC Superintendent, get vaccinated in Kovid-19 vaccination
224 people, including CHC Superintendent, get vaccinated in Kovid-19 vaccination 
उत्तर-प्रदेश

कोविड-19 के वैक्सीनेशन में सीएचसी के अधीक्षक समेत 224 लोगों ने लगवाये टीके

Raftaar Desk - P2

- तीन सौ लोगों की फाइनल सूची में 76 लोगों ने नहीं लगवाये कोविड के टीके हमीरपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। जिले में शनिवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन का महा अभियान का आगाज हुआ जिसमें तमाम चिकित्साधिकारी समेत 224 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगायी गयी है। अभियान के पहले दिन 76 लोगों ने कोविड-19 के टीके नहीं लगवाये है। जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने जिला पुरुष अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र का फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया। इसी के साथ जनपद के मौदहा और मुस्करा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी टीकाकरण (वैक्सीनेशन) अभियान का शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल, मौदहा और मुस्करा स्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। बताया कि टीकाकरण का लाभ अर्जित करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का पूरी सूचनाओं पर आधारित डेडाबेस पहले ही तैयार करा लिया गया था और उन्हें टीकाकरण की सूचना भी उनके मोबाइल फोन पर उपलब्ध करा दी गयी थी। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। अफवाहों से बचना चाहिये। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की दोनों डोज समय पर ली जाये तभी यह वैक्सीन पूरी तरह से लाभ पहुंचायेगी। इधर, सीएमओ डा.आरके सचान ने आज शाम हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि जिले में पहले चरण का कोविड-19 का वैक्सीनेशन शुरू हुआ जिसमें 224 स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों को टीके लगाये गये है। हमीरपुर स्थित जिला पुरुष अस्पताल में 54, मौदहा स्वास्थ्य केन्द्र में 77 व मुस्करा स्वास्थ्य केन्द्र में 93 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाये गये है। सीएमओ ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर जिला पुरुष अस्पताल, मौदहा और मुस्करा स्वास्थ्य केन्द्र में सौ-सौ स्वास्थ्य कर्मियों चिकित्सकों की सूची फाइनल हुयी थी लेकिन 76 लोगों ने टीके नहीं लगवाये है। मौदहा सीएचसी के अधीक्षक डा.अनिल कुमार सचान ने भी वैक्सीन के टीका लगवाया है। तमाम डाक्टरों ने भी वैक्सीन के टीके लगवाये है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in