15th-convocation-ceremony-of-free-university-on-04-march
15th-convocation-ceremony-of-free-university-on-04-march 
उत्तर-प्रदेश

मुक्त विवि का 15वां दीक्षांत समारोह 04 मार्च को

Raftaar Desk - P2

- गोरखपुर की लक्ष्मी गुप्ता को मिलेगा कुलाधिपति स्वर्ण पदक - 19 को स्वर्ण पदक व 28659 छात्रों को मिलेगी उपाधि प्रयागराज, 01 मार्च (हि.स)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय का 15वां दीक्षांत समारोह 04 मार्च को संपन्न होगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मुकुल कानिटकर, अखिल भारतीय संगठन मंत्री, भारतीय शिक्षण मण्डल, नागपुर शिकरत करेंगे। यह जानकारी सोमवार को कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि समारोह में विभिन्न विद्याशाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 19 स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे, जिनमें 05 स्वर्ण पदक छात्रों तथा 14 छात्राओं की झोली में जायेंगे। सत्र दिसम्बर 2019 तथा जून 2020 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण लगभग 28659 हजार शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी, जिसमें 15492 पुरूष तथा 13167 महिला शिक्षार्थी हैं। कुलपति ने बताया कि उपाधि प्राप्त करने के लिये लगभग 556 शिक्षार्थियों ने आनलाइन पंजीकरण कराया है। विश्वविद्यालय से हिन्दी, कम्प्यूटर साइंस और कामर्स में शोध कार्य (पीएचडी) पूर्ण करने वाले तीन शिक्षार्थियों को शोध उपाधि प्रदान की जायेगी। समारोह में शामिल होने के लिये सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश से शिक्षार्थी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिये सफेद धोती कुर्ता या पाजामा-पीली साड़ी या सलवार सूट निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि कुलाधिपति स्वर्ण पदक गोरखपुर क्षेत्रीय केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले अध्ययन केन्द्र दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की छात्रा लक्ष्मी गुप्ता को दिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त