1365-abvp-activists-active-in-dedication-fund-campaign-of-shri-ram-janmabhoomi-tirtha-area
1365-abvp-activists-active-in-dedication-fund-campaign-of-shri-ram-janmabhoomi-tirtha-area 
उत्तर-प्रदेश

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के समर्पण निधि अभियान में सक्रिय हुए 1,365 एबीवीपी कार्यकर्ता

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 20 फरवरी (हि.स.)। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के समर्पण निधि अभियान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की लखनऊ महानगर एवं कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की इकाईयों के पदाधिकारी समेत 1,365 कार्यकर्ता सक्रिय हो गये हैं। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जहां विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों से सम्पर्क किया है, वहीं छात्र छात्राओं के घरों में जाकर भी कूपन कटा रहे हैं। एबीवीपी के महानगर संगठन मंत्री अनुज ने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निधि समर्पण अभियान में जुटे कार्यकर्ताओं से व्यापक चर्चा की। इस बाबत चर्चा कर संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं को पुरजोर मेहनत दिखाने की अपील की। उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि समाज के लिए बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य में सभी को अपनी आहुति देना चाहते हैं। इस कार्य में विद्यार्थी अपना योगदान दें, इसके लिए अभियान में एबीवीपी ने अपनी भूमिका तय की है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी अपने स्थापना के समय से ही समाज में सशक्त छात्रशक्ति के निर्माण के लिए कार्य कर रही है। आज भव्य राम मंदिर का निर्माण समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन का वाहक है। विद्यार्थी एक सकारात्मक शक्ति है। हम देश को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते हैं क्योकिं विद्यार्थी कल का नहीं, आज का नागरिक है। शनिवार को लखनऊ में निधि समर्पण अभियान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अपर्णा मिश्रा, महानगर अध्यक्ष डॉ.मंजुला उपाध्याय, प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य राज पटेल, सह मंत्री अधीश श्रीवास्तव, सह मंत्री आयास प्रताप दीक्षित, सह मंत्री सिद्धार्थ शाही, सह मंत्री मुस्कान उपाध्याय, एसएफएस प्रमुख मनीष महर्षि, राहुल शुक्ला, बकतीयार अहमद, कुंवर अभिमन्यु प्रताप सिंह, आदित्य जायसवाल, आदित्य भारती, अनुराग शर्मा सहित प्रमुख पदाधिकारी अपनी टोलियों बनाकर सम्पर्क कर रहे हैं। बता दें कि एबीवीपी की ओर से कार्यकर्ताओं को शहरी इलाके और ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों के लिए उनकी जिम्मेदारियां तय की गयी हैं, जिसके अनुसार ही पदाधिकारी अपनी टोली के साथ कार्यक्षेत्र में जा रहे हैं। विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने अभी तक लखनऊ विश्वविद्यालय, डीएवी कॉलेज, केकेसी कॉलेज, एपी सेन गलर्स कॉलेज, कालीचरण पीजी कॉलेज, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, केजीएमसी, केकेवी कॉलेज, आईटी कॉलेज में सम्पर्क किया है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/संजय