13 students of Lucknow University got campus selection
13 students of Lucknow University got campus selection 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ विवि के 13 विद्यार्थियों को हुआ कैंपस सेलेक्शन

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 07 जनवरी (हि.स.)। लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के 13 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट सिंगसिस सॉफ्टवेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में गुरुवार को हुआ। सॉफ्टवेयर कंपनी ने एमसीए के सात छात्रों (अवंतिका सिंह, प्रीति रंजन, तुषारिका पांडेय, शिवांगी शुक्ला,अभिनव, देवेंद्र कंडपाल, तोशांक राज श्रीवास्तव), बीटेक-कंप्यूटर साइंस ऐंड इंजीनियरिंग विभाग के पांच छात्रों (सिद्धार्थ श्रीवास्तव, संदीप पटेल, अभय वर्मा, ओमकार यादव, सौरव चौरसिया) एवं बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के एक छात्र (सचिन गुप्ता) को चयनित किया। कंपनी द्वारा आयोजित एप्टीटूयड टेस्ट, टेक्निकल टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू को उत्तरीण कर छात्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर ट्रेनी के पद पर चयनित हुए। डॉ. हिमांशु पाण्डेय, इंचार्ज ट्रेनिंग ऐंड प्लेसमेंट सेल, इंजीनियरिंग संकाय ने बताया कि सिंगसिस के साथ ही आईपीएचएस टेक्नोलॉजी मे एमसीए के दो छात्रों (शिवम सिंह और अंशु शर्मा) का चयन हुआ एवं बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कृष्णा द्विवेदी ने कॉमन एप्टीटूयड टेस्ट को 97.53 परसेंटाइल के साथ पास किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, इंजीनियरिंग संकाय के इंचार्ज प्रोफेसर आर.एस.गुप्ता, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टंडन ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/संजय-hindusthansamachar.in