उदयनिधि स्टालिन
उदयनिधि स्टालिन Image Source : X
तमिलनाडु

सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से करने वाले उदयनिधि स्टालिन ने दी सफाई, कहा- हम किसी भी धर्म के दुश्मन नहीं

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क।  सनातन धर्म पर तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा दिए गए विवादित बयान पर अब राजनिती तेज होती नज़ार आ रही है। इस बीच सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर मचे बवाल के बाद अब तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने इस पर सफाई दी है। उदयनिधि स्टालिन ने कहा, 'मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है और हम किसी भी धर्म के दुश्मन नहीं हैं।'

उदयनिधि स्टालिन ने पहली बार दी सफाई

सनातन धर्म पर विवादित बयान के 4 दिन बाद अब उदयनिधि स्टालिन ने पहली बार सफाई दी है। उन्होंने कहा कि, 'वे किसी भी धर्म के दुश्मन नहीं हैं। उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।' उन्होंने गुरुवार को 4 पेज का स्टेटमेंट जारी कर अपनी बातों को साफ किया। इस 4 पेज के स्टेटमेंट में उन्होंने कहा- मोदी एंड कंपनी ध्यान भटकाने के लिए सनातन चाल का इस्तेमाल कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर फासीवादी होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने पिछले 9 साल में किया ही क्या है? ये जनता को बताए।'

उदयनिधि स्टालिन ने भाजपा पर बोला हमला

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के वादे खोखले रहे है। सच तो ये है कि मोदी सवालों का सामना करने से डरते हैं, और अपने दोस्त अडाणी के साथ दुनिया भर में घूम रहे हैं। सच तो यह है कि लोगों की अज्ञानता ही उनके राजनीति की पूंजी है। उन्होंने कहा, आपने वास्तव में हमारे कल्याण के लिए क्या किया है, यह सवाल वर्तमान में एक निहत्थे, फासीवादी भाजपा सरकार के खिलाफ पूरे देश द्वारा एकजुट होकर उठाया जा रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री फेक न्यूज के आधार पर मेरे खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। उन्होंने आगे कहा, 'मैं भी एक अध्यात्मवादी हूं।' यदि कोई धर्म लोगों को जातियों के नाम पर विभाजित करता है और उस धर्म में छुआछूत और गुलामी नजर आती है तो मैं उस धर्म का विरोध करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा।

अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in